दुमका: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने पोलूस हेम्ब्रम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने दी.
दुमका: नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तारी - दुमका में गैंगरेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दुमका के रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में एक युवक की गिरफ्तार की गई है. इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से एसपी ने दी है.
![दुमका: नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तारी one-accused-arrested-in-gangrap-and-murder-case-in-dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9247136-thumbnail-3x2-image.jpg)
एसपी ने दी जानकारी
देखें पूरी खबर
क्या है पूरा मामला
दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र 4 दिन पूर्व ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस लौट रही एक 12 वर्षीया छात्रा को रास्ते में कुछ दरिंदों ने पकड़ लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद दुमका सहित पूरे झारखंड में लोग आक्रोशित नजर आए और अपने अपने स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी किया.