झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सड़क हादसा: दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे किया जाम

Road accident in Dumka. दुमका के मुफस्सिल थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

road accident in Dumka
road accident in Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 12:01 PM IST

दुमका:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक रामजीत मुर्मू नाम के युवक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे को जाम कर दिया है. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

मेला देखकर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा:जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी गांव का रहने वाला रामजीत मुर्मू बुधवार देर शाम अपने गांव से करीब 03 किलोमीटर दूर कौरैया गांव में लगे पूस मास मेला को देखने गया था. आधी रात को वह अकेले पैदल ही घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुबह लोगों ने उसका शव सड़क के किनारे झाड़ियां से बाहर निकाला और उसके पहचान की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान उसके परिजन उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गए. शव को देखते ही परिजन वहीं दहाड़ मारकर रोने लगे. रामजीत एक ट्रैक्टर में चालक का काम करता था.

शव मिलते ही परिजन और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: जिस जगह यह हादसा हुआ वहां से मृतक का घर महज एक किलोमीटर दूरी पर है. ऐसे में जैसे ही शव बरामदगी की खबर लोगों को हुई, भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे को जाम कर दिया और 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग करने लगे. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया. जाम की वजह से हाइवे की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details