झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ऑटो पलटने से एक की मौत, 6 लोग हुए घायल - one died in road accident in dumka

दुमका में ऑटो पलटने से एक की मौैत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक मौके से फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

road accident in dumka
दुमका में सड़क दुर्घटना

By

Published : May 10, 2020, 3:53 PM IST

दुमका:जिले के जरमुंडी थाना के झनकपुर पुल के समीप ऑटो पलट गई. जिसमे एक 60 साल के वृद्ध धनेश्वर दास की मौत हो गई. उसी ऑटो में मृतक का परिवार भी था और इस घटना में करीब छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जरमुंडी के सीएचसी पहुंचाई.

देखें पूरी खबर

मृतक के बेटे ने बताया कि हम सभी बंगाल में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया और खाने-पीने की आफत पड़ने के कारण सोचा अपने घर देवघर के सिरसा गांव चले जाए, और बंगाल से पैदल निकल पड़े.

पढे़ं-लापरवाही: कॉल 108 पर मिला ठेंगा, ठेले पर निकल गई महिला की जान

जरमुंडी पहुंचते ही एक ऑटो मिला, चालक ने कहा 900 रुपए लेंगे और घर तक छोड़ देंगे. ऑटो में बैठने के बाद कुछ ही दूर में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें पिताजी की मौत हो गई और हम लोग भी घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक मौके से फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details