दुमका:जिले के जरमुंडी थाना के झनकपुर पुल के समीप ऑटो पलट गई. जिसमे एक 60 साल के वृद्ध धनेश्वर दास की मौत हो गई. उसी ऑटो में मृतक का परिवार भी था और इस घटना में करीब छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जरमुंडी के सीएचसी पहुंचाई.
मृतक के बेटे ने बताया कि हम सभी बंगाल में काम करते थे. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया और खाने-पीने की आफत पड़ने के कारण सोचा अपने घर देवघर के सिरसा गांव चले जाए, और बंगाल से पैदल निकल पड़े.