झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: मलूटी में ड्यूटी पर लगाए गए पदाधिकारी हैं गायब, लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन - दुमका में लॉकडाउन का उल्लंघन

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में लोगों और पदाधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है. सड़क पर लगाए गए बैरियर को हटाकर कुछ लोग आवाजाही कर रहे हैं. मौके पर ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी तो मौजूद हैं, लेकिन पदाधिकारी और डॉक्टरों की टीम गायब है. हालांकि मलूटी गांव के लोग सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं.

Policemen not following lockdown in Maluti in dumka
मलुटी में ड्यूटी पर लगाए गए पदाधिकारी हैं गायब

By

Published : Mar 29, 2020, 7:03 PM IST

दुमका: पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है. लेकिन दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर मलूटी के पास बैरियर तो लगा है, लेकिन पदाधिकारी और कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी मौजूद हैं, लेकिन कुछ लोग बैरियर हटाकर आवाजाही कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दुमका में बंगाल बॉर्डर के पास कुछ लोगों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. मलूटी के पास बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है, लेकिन बैरियर हटाकर लोग आवाजाही कर रहे हैं. आवाजाही रोकने के लिए बैरियर के पास कुछ पुलिसकर्मी और एएसआई संजय सिंह की तैनाती की गई थी. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर मुआयना करने पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन पदाधिकारी गायब मिले. बॉर्डर एरिया से सटे कई पत्थर क्रशर हैं, जो बंद हैं.

इसे भी पढ़ें:-दुमकाः लॉकडाउन के उल्लंघन पर जिला प्रशासन हुआ सख्त, अधिकारियों ने निरीक्षण कर दी सख्त चेतावनी

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर ऐतिहासिक मंदिरों का गांव मलूटी है, जहां के लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन कर रहे हैं. गांव के बाहर एक बैनर लगा दिया गया है, जिसमें लिखा गया है कि गांव के कोई भी लोग न ही घर से बाहर निकलेंगे और न ही किसी को गांव में प्रवेश होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details