दुमका: पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसका सख्ती से पालन भी किया जा रहा है. लेकिन दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बंगाल बॉर्डर मलूटी के पास बैरियर तो लगा है, लेकिन पदाधिकारी और कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी मौजूद हैं, लेकिन कुछ लोग बैरियर हटाकर आवाजाही कर रहे हैं.
दुमका में बंगाल बॉर्डर के पास कुछ लोगों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिल रही है. मलूटी के पास बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है, लेकिन बैरियर हटाकर लोग आवाजाही कर रहे हैं. आवाजाही रोकने के लिए बैरियर के पास कुछ पुलिसकर्मी और एएसआई संजय सिंह की तैनाती की गई थी. ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर मुआयना करने पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन पदाधिकारी गायब मिले. बॉर्डर एरिया से सटे कई पत्थर क्रशर हैं, जो बंद हैं.