दुमका:बासुकीनाथ मंदिर सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी ने मंदिर प्रभारी, स्थानीय लोगों और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लोगों के साथ बैठक की. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार भी श्रावणी मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-आर्थिक तंगी में दुकानदार और पुजारी, बासुकीनाथ मंदिर बंद रहने से बढ़ी मुश्किल
बासुकीनाथ धाम स्थित प्रशासनिक भवन सभागार में दुमका के अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय और अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो की अध्यक्षता में कई विभागों के पदाधिकारियों और स्थानीय पंडा पुरोहितों, व्यवसायियों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने बताया कि कोरोना के प्रसार को देखते हुए सरकार ने मंदिरों को खोलने का कोई निर्णय नहीं लिया है. 25 जुलाई से पवित्र सावन का महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में आस्था के नाम पर बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है.