दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा वहशीपन की घटना सामने आई है. राहुल कुमार ने अपने ही पड़ोस की बच्ची को गेंद का लालच देकर घर बुलाया और फिर कपड़े उतार कर गलत हरकत (Neighbor misbehaved with six year old girl) की. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:बोकारो में छात्रा से छेड़खानी का मामलाः आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर परिजनों का स्कूल में हंगामा
क्या है पूरा मामला:दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं काम के सिलसिले में दूसरे गांव गया था. मेरे घर पर मेरी पत्नी और छह साल की बेटी थी. बेटी घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक राहुल कुमार (21 वर्षीय) आया और मेरी बेटी को बॉल का लालच देकर अपने घर ले गया. वहां उसने मेरी बेटी के कपड़े उतार कर उसके साथ गलत मंशा से हरकत करने लगा. किसी तरह मेरी बेटी भाग निकली और घर में जाकर सारी बात अपनी मां को बताई.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार:पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में शिकारीपाड़ा में 154 /22 केस अंकित किया गया है. जिसमें आईपीसी की धारा 354 बी और पोक्सो एक्ट की धारा दर्ज की गई.