दुमकाः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, वन विभाग को दी चेतावनी - naxalites pasted posters in dumka
दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना से कुछ दूरी पर नक्सलियों के नाम एक पोस्टर चिपका दिया गया. जिसमें वन विभाग को चेतावनी दी गई है.
![दुमकाः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, वन विभाग को दी चेतावनी naxalites pasted posters in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15040301-304-15040301-1650177107692.jpg)
दुमकाः जिले के अति नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर कुशबना रोड में माओवादी के नाम एक पोस्टर चिपका दिया गया है. यह पोस्टर एक पुलिया पर चिपकाया गया है. इसमें वन विभाग को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि वन विभाग सुनील सोरेन को काम से हटाइये क्योंकि वह लेबर की संख्या बढ़ाकर हाजिरी बना रहा है जो गलत है. अगर सुनील सोरेन को नहीं हटाया जाता है तो वन विभाग के अधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. शिकारीपाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर जब्त कर लिया है. हालांकि अभी वे इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.