झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः नक्सलियों ने चिपकाया पोस्टर, वन विभाग को दी चेतावनी - naxalites pasted posters in dumka

दुमका के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना से कुछ दूरी पर नक्सलियों के नाम एक पोस्टर चिपका दिया गया. जिसमें वन विभाग को चेतावनी दी गई है.

naxalites pasted posters in dumka
naxalites pasted posters in dumka

By

Published : Apr 17, 2022, 12:03 PM IST

दुमकाः जिले के अति नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर कुशबना रोड में माओवादी के नाम एक पोस्टर चिपका दिया गया है. यह पोस्टर एक पुलिया पर चिपकाया गया है. इसमें वन विभाग को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि वन विभाग सुनील सोरेन को काम से हटाइये क्योंकि वह लेबर की संख्या बढ़ाकर हाजिरी बना रहा है जो गलत है. अगर सुनील सोरेन को नहीं हटाया जाता है तो वन विभाग के अधिकारी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. शिकारीपाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर जब्त कर लिया है. हालांकि अभी वे इस संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details