दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज नक्सली कांड संख्या 5010 तथा 1011 के अभियुक्त सुनील सोरेन को शिकारीपाड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के शिर्डी पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुनील सोरेन शिर्डी के लाल कोठी पहाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है और वहीं पर बेनी माधव हाई स्कूल में सरकारी शिक्षक के तौर पर कार्यरत है.
दुमका में हत्या, आगजनी का आरोपी नक्सली प. बंगाल से गिरफ्तार, भेजा गया जेल - दुमका में हत्या, आगजनी का आरोपी नक्सली प. बंगाल से गिरफ्तार
दुमका जिले में हत्या और आगजनी के आरोपी नक्सली सुनील सोरेन को पुलिस ने प. बंगाल पुलिस की मदद से शिर्डी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-रांची के बाजारों में बढ़ी इम्यूनिटी बढ़ाने वाले तिलकुट की मांग, कोरोना से लड़ने में है मददगार
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक संजय सुमन ने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना में दर्ज कांड संख्या 5010 और 10111 में सुनील सोरेन शामिल रहा है. साल के 2010-11 में शिकारीपाड़ा क्षेत्र में चित्र गढ़िया मौजा में पत्थर खदान के ऑफिस एवं मोटर वाहन को नक्सलियों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था. इस दौरान नक्सलियों ने बाबूलाल किस्को की पुलिस मुखबिर होने के संदेह में हत्या भी कर दी थी. दोनों कांडों में सुनील सोरेन की संलिप्तता रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के सिवनी पुलिस की सहायता से सुनील सोरेन को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में दुमका उनका चालान कर दिया गया. आरोपी 10 वर्षों से फरार चल रहा था.
TAGGED:
नक्सली सुनील सोरेन गिरफ्तार