दुमकाः जिले के काठी कुंड थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय के गेट पर और चांदनी चौक सिद्धू कान्हो मूर्ति के पास नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टर पर संगठन ने जल, जमीन, जंगल की लड़ाई मरते दम तक जारी रहेगी लिखा था.
दुमकाः वन विभाग कार्यालय में नक्सली संगठन ने चिपकाए पोस्टर, लिखा-आखिरी सांस तक लड़ेंगे
दुमका में वन विभाग कार्यालय के गेट पर और चांदनी चौक सिद्धू कान्हो मूर्ति के पास नक्सली संगठन ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी से प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिए है.
नक्सली संगठन ने चिपकाए पोस्टर
इसे भी पढे़ं-धरातल पर फीके सरकार के खोखले वादे, सफेद हाथी साबित हुई बाइक एंबुलेंस
अमर शहीद ताला दा का शहादत दिवस
पोस्टर पर लिखा था कि 13 जनवरी को अमर शहीद ताला दा का शहादत दिवस मनाया जाएगा. ताला दा का शहादत बेकार नहीं जाएगा और लिखा है संथाल परगना की धरती पर सुरैया का लाल का अभिनंदन करते हैं. इस मामले में काठी कुंड थाना प्रभारी तनवीर हुसैन का कहना है कि सूचना मिलते ही कुछ पोस्टर जब्त किए गए है. इसकी जांच चल रही है.