दुमका:जिले केप्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम सहित इलाके में नए अन्न का त्यौहार नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवान्न पर्व पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाबा बासुकीनाथ जी को बुधवार को दही, चूड़ा, गुड़, फल और पंचमेवा का भोग लगाया गया. भोग लगाने के पहले मंदिर प्रांगण में अग्नि प्रज्वलित की गई. जिसके बाद अग्नि देव को भी नवान्न पूजा का भोग लगाया गया.
नवान्न पर्व मनाने की है वर्षों पुरानी परंपरा:नवान्न पूजा के बारे में बताते हुए पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि बासुकिनाथ मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा का हमलोग आज भी निर्वाह कर रहे हैं. बाबा पर नया अन्न का भोग लगाने के बाद ही क्षेत्र में नवान्न पर्व मनाने की परंपरा रही है.
मनोज पंडा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार स्थानीय किसानों द्वारा नए धान की फसल उपजाने के बाद इलाके के लोग नए धान का चूड़ा और दही मिष्ठान आदि का भोग बाबा बासुकीनाथ को चढ़ाते हैं और उसके बाद ही लोग नया अन्न ग्रहण कर नवान्न पर्व मनाते हैं.