झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बासुकिनाथ नगर पंचायत ने मनायी जल दिवाली, महिलाओं को दी गई जल शोधन प्रक्रिया की जानकारी - सेंस ऑफ ऑनरशिप

बासुकिनाथ नगर पंचायत की ओर से जल दिवाली मनायी गई. इस दौरान एसएसजी ग्रुप की महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विजिट कराया गया और जल शोधन की प्रक्रिया विस्तार से बतायी गई. Nagar Panchayat Basukinath celebrated Jal Diwali.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-November-2023/jh-dum-01-nagar-panchayat-ne-jal-dipawali-manaya-avb-jhc10042_10112023095733_1011f_1699590453_135.mp4
Nagar Panchayat Basukinath Celebrated Jal Diwali

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2023, 3:59 PM IST

दुमकाःबासुकिनाथ में एसएचजी की 30 महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक्सपोजर विजिट कराया गया. बासुकीनाथ नगर पंचायत में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर "वूमेन फॉर वॉटर वूमेन कैंपेन" के तहत जल दिवाली मनायी गई. इसके तहत मौजूद महिलाओं को शुद्ध जलापूर्ति की जानकारी दी गई. साथ ही जल शोधन विधि को विस्तार से जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-एसकेएम यूनिवर्सिटी दुमका में एजुकेशन एंड एम्प्लॉयबिटी विषय पर शिक्षाविदों ने किया विमर्श, कहा- बेरोजगारी की वजह अकुशलता

आठ समूह की महिलाएं कार्यक्रम में हुईं शामिलः जल दिवाली कार्यक्रम के तहत आठ समूहों की महिलाओं को जलशोधन और जल की गुणवत्ता जांच की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलापूर्ति से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रति महिलाओं में सेंस ऑफ ऑनरशिप विकसित करना है. इस मौके पर बासुकीनाथ नगर पंचायत के प्रशासक आशीष कुमार ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी दी और पूरे वाटर प्लांट को बंद कराकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के द्वारा पुनः चालू कराया गया.

महिलाओं को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में बताया गयाः इस मौके पर प्रशासक आशीष कुमार ने दिवाली को लेकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के एक्सपोजर विजिट में शामिल महिलाओं को पानी का बोतल, स्टील ग्लास, कपड़े से बने थैले और मिठाई का डिब्बा देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में नगर पंचायत के प्रशासक आशीष कुमार, नगर प्रबंधक कुमारी प्रियंका, सतीश कुमार दास, नगर मिशन प्रबंधक, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के अभियंता एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

नगर पंचायत बासुकिनाथ की ओर से जल दिवाली मनायी गईः बताते चलें कि विभाग ने नगर निकाय को जल दिवाली मनाने का निर्देश दिया था. जिसके तहत नगर पंचायत बासुकिनाथ के अधिकारियों और कर्मियों के साथ काफी संख्या में महिलाओं ने जल दिवाली मनायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details