दुमकाः सांसद सुनील सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना की स्थिति काफी लचर है. कॉलेज में लैब और लाइब्रेरी नहीं है. ऐसे में लगभग 100 स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है. सांसद ने सीएम को पत्र में लिखा है कि दुमका राज्य की उपराजधानी के साथ-साथ आपकी कर्मभूमि भी है. ऐसे में यहां के मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था दुरुस्त करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें और जल्द से जल्द सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें, क्योंकि अगले महीने में छात्र-छात्राओं की परीक्षा है और बिना प्रैक्टिकल क्लासेस के वह परीक्षा में कैसे बैठेंगे.
सांसद सुनील सोरेन ने CM को लिखा पत्र, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था सुधारने की मांग - दुमका सांसद सुनील सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में आधारभूत संरचना की स्थिति सुधारने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से BAU के वीसी ने की मुलाकात, विश्वविद्यालय के वर्तमान हालात की दी जानकारी
स्टूडेंट्स को आज तक नहीं मिला कॉलेज का आई कार्ड
सुनील सोरेन ने सीएम के नाम जो पत्र लिखा है उसमें एक चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक एफजेएमसी के स्टूडेंट्स को आई कार्ड तक नहीं मिला है. जबकि उनका नामांकन जुलाई 2019 में ही हुआ था. यह बड़ी लापरवाही कही जा सकती है. इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द करने की आवश्यकता है. सांसद का कहना है कि दुमका स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा हुआ है. ऐसे में इस मेडिकल कॉलेज से लोगों की काफी उम्मीदें हैं. इस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दायित्व है कि इसे बेहतर बनाएं.