झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः सांसद सुनील सोरेन वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश - फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल

दुमका सांसद सुनील सोरेन रविवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कोविड के वैक्सीनेशन के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

mp sunil soren inspected vaccination center
सांसद सुनील सोरेन वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 21, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 3:39 PM IST

दुमकाःसांसद सुनील सोरेन रविवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कोविड के वैक्सीनेशन के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और वहां जो लोग टीका लगवाने के लिए आए थे. उनसे व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि टीकाकरण का काम सुचारू रूप से होना चाहिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा चुनाव में क्या फिर राज पालिवाल पर दांव लगाएगी बीजेपी, जानिए बैठक में किन नामों की हुई चर्चा

वार्ड में भर्ती मरीजों का जाना हाल

सांसद सुनील सोरेन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना. कई मरीजों ने उन्हें अपनी तकलीफ बताई. मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित करें. जिसके बाद सांसद ने कहा कि फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके लिए पूरी तरह से झारखंड सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि यहां मरीजों को हर सुविधा मिले इसके लिए वे भी प्रयास करेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 3:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details