झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः सांसद सोरेन ने कोरोनो की रोकथाम को लेकर आगे आए, दी 25 लाख की निधि

दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए 25 लाख का फंड दिया है. इस राशि से मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स खरीदे जाएंगे.

dumka sansad sunil soren gave 25 lakh mp fund
दुमका सांसद सुनील सोरेन

By

Published : Mar 25, 2020, 3:24 PM IST

दुमका: कोरोना वायरस को लेकर सांसद सुनील सोरेन ने आगे आते हुए अपनी सांसद निधि से 25 लाख देने की घोषणा की है. इस 25 लाख की निधि में दुमका जिला प्रशासन को 10 लाख , जामताड़ा जिला प्रशासन को 10 लाख और सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए देवघर जिला प्रशासन को 5 लाख रुपये दिए हैं. यह जानकारी सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. सांसद सुनील सोरेन ने भी इसमें सहायता करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यह राशि जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दी जाएगी.

सांसद निधि से मास्क, सैनिटाइजर , ग्लब्स, थर्मल स्कैनर और दवाइयों को खरीदने के लिए दी गई है. सांसद ने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वे इस आपदा की घड़ी में और भी राशि देने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- सम्पूर्ण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

इसके साथ ही सांसद सोरेन ने जनता से अपील की कि पूरे देश में प्रधानमंत्री ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया किया है. आप अपने घरों से न निकलें. कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि आप अपने घरों में रहें. खुद बचें और समाज को भी बचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details