झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सांसद समाधान केंद्र शुरू, MP सुनील सोरेन सुनेंगे लोगों की समस्या - सांसद सुनील सोरेन

दुमका में सांसद सुनील सोरेन ने अपने क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के लिए सांसद समाधान केंद्र शुरू किया है. केंद्र में जनता आकर सांसद के सामने अपनी समस्या रख सकेगी. सांसद सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में बैठेंगे.

सांसद समाधान केंद्र

By

Published : Aug 16, 2019, 7:04 PM IST

दुमका­: सांसद सुनील सोरेन ने जनता से सीधे रूबरू होने और उनकी समस्या से अवगत होने के लिए एक अनूठी पहल की है. शहर के पुलिस लाइन रोड में उन्होंने सांसद समाधान केंद्र शुरू किया है. सांसद समाधान केंद्र में क्षेत्र की जनता आकर सीधे सांसद से मिल सकेगी और अपनी समस्या उनके सामने रख सकेगी.

देखें पूरी खबर

सप्ताह में तीन दिन बैठेंगे सुनील सोरेन
दुमका लोकसभा से पहली बार भाजपा के टिकट पर सांसद बने सुनील सोरेन का कहना है कि क्षेत्र की जनता अपनी समस्या को लेकर इधर-उधर परेशान होती है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं है. जनता सीधे सांसद तक पहुंचें और अपनी परेशानी बताएं. वह उनकी समस्या का समाधान करेंगे. सांसद का कहना है कि वह सप्ताह में तीन दिन इस कार्यालय में बैठेंगे. अन्य दिनों में उनके लोग वहां रहेंगे जो जनता की छोटी-मोटी समस्या को हल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details