दुमका: गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को दुमका में बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में कई नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. निशिकांत दुबे ने कहा कि शिबू सोरेन और उनके परिवार के लोगों ने 80 नामी और बेनामी संपत्ति अर्जित की है, इन संपत्तियों की जांच के लिए लोकपाल को शिकायत की थी, लोकपाल ने मेरी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया है, सीबीआई ने संपत्तियों की जांच का मामला रजिस्टर्ड कर लिया है.
दुमका उपचुनावः सांसद निशिकांत दुबे ने की चुनावी सभा, कहा- सोरेन परिवार के 80 संपत्तियों की जांच CBI के पास - डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में कई नुक्कड़ सभा
झारखंड के बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. बुधवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शिबू सोरेन परिवार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढे़ं:- हेमंत सोरेन ने दुमका सीट छोड़ आपलोगों का किया अपमान, JMM असामाजिक तत्वों की पार्टी : रघुवर दास
मसानजोर डैम को लेकर दिया बड़ा बयान
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मसानजोर डैम में मयूराक्षी नदी का पानी है, मसानजोर डैम जिस भूमि पर बना है वह झारखंड का है, लेकिन सारा फायदा पश्चिम बंगाल को मिलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनती है तो हम मयूराक्षी नदी पर मसानजोर से पहले ही बांध बना देंगे, पानी मसानजोर तक पहुंचने ही नहीं दिया जाएगा, अगर इस पर किसी ने जोर जबरदस्ती की तो आंदोलन होगा और मसानजोर का पानी खून से लाल होगा.