झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार 7 साल पूरे होने पर मना रही सेवा दिवस, सांसद निशिकांत दुबे ने गरीबों में बांटा भोजन

केंद्र में बीजेपी सरकार के 7 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर दुमका के गिधनी गांव में सांसद निशिकांत दुबे ने गरीबों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटरी पैड और भोजन वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

mp-nishikant-dubey-distributed-food-and-sanitizer-among-poor-in-dumka
सांसद ने किया मास्क वितरण

By

Published : May 30, 2021, 5:24 PM IST

दुमका: केंद्र में बीजेपी सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत गांव-गांव में सेवा कार्य करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने गरीबों के बीच मास्क, सेनेटाइजर, सेनेटरी पैड और भोजन वितरण किया. निशिकांत दुबे ने जरमुंडी प्रखंड के गिधनी गांव में लोगों के बीच ये सामग्री वितरण किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

सांसद निशिकांत दुबे

इसे भी पढ़ें: दुमका: जरमुंडी में किसानों के बीच किया गया धान बीज का वितरण, किसान भी कम दाम होने से हुए खुश

निशिकांत दुबे ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए केंद्र सरकार के ओर से भेजी गई वैक्सीन में भी झारखंड सरकार ने बड़ी गड़बड़ी की है, गरीबों को मिलने वाला टीका अमीरों को दे दिया गया और 37% वैक्सीन बर्बाद होने की रिपोर्ट केंद्र सरकार को दे दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में बिजी है, झारखंड के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं, हमने ट्वीट कर सभी अधिकारियों को चेतावनी दे दी है, कि सरकार के दबाव में नहीं जनता की सुविधाओं के लिए कार्य करें, नहीं तो केंद्र सरकार एक्शन लेगी, हेमंत सरकार कफन पर राजनीति कर रही है, हमने उन्हें कफन भी भेज दिया है.

अधिकारियों पर मनमानी का आरोप
बीजेपी सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल है, अधिकारियों का मनमानी रवैया जारी है, अधिकारियों को सरकार के दबाव में नहीं, जनता की सुविधा अनुसार कार्य करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details