झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरों के साथ फोन पर बात करती थी मां, बेटी ने मना किया तो जिंदा जलाया - दुमका में लड़की की हत्या

दुमका में मां दूसरों के साथ फोन पर बात करती थी जो बेटी को पसंद नही था. इसी के चलते मां ने बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया. पांच दिन बाद पुलिस ने घटना की गुत्थी सुलझा ली है.

mother murdered her daughter in Dumka
दुमका ने मां ने की बेटी की हत्या

By

Published : May 21, 2021, 10:06 PM IST

दुमका:शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कजलादाहा गांव के गणेशापाड़ा में 5 दिन पहले छात्रा की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला

बेटी को नहीं पसंद था कि मां दूसरों से फोन पर बात करे

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला के पति की मौत पहले हो चुकी थी. वह दूसरे लोगों से फोन पर बात करती थी जो बेटी को पसंद नहीं था. बेटी अक्सर इसका विरोध करती थी. सुनीता को यह अच्छा नहीं लगता था. सुनीता ने बेटी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. 16 मई को मां ने बेटी को जिंदा जलाकर उसकी जान ले ली.

बचने के लिए महिला ने पहले से बना रखी थी प्लानिंग

पुलिस का कहना है कि जिस दिन यह घटना हुई थी उस दिन महिला ने यह बताया कि बेटी उसके साथ सोई हुई थी. देर रात महिला उठी तो देखा कि बेटी बगल में नहीं है. बाहर निकली तो देखा कि बेटी आग में झुलस रही है. आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि महिला के कपड़े से केरोसिन की महक आ रही थी. इसी से शक की सुई मां पर गई. अब तक मिले साक्ष्यों के मुताबिक मां ने ही बेटी की हत्या की है. बेटी कस्तूरबा विद्यालय के 9वीं की छात्रा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details