दुमका:जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में मुख्य चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से रुपये निकालकर पति के साथ पैदल घर जा रही रिटायर्ड नर्स वीणा देवी से एक लाख तेरह हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें:बोकारो में झपट्टामार गिरोह का आतंक, महिला से चेन छीनकर फरार
जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त नर्स वीणा देवी अपने पति राधेश्याम मंडल के साथ पहले स्टेट बैंक पहुंची और वहां से एक लाख दस हजार रुपए की निकासी की. इसके बाद वह ग्रामीण बैंक पहुंची जहां से साढ़े तीन हजार रुपए निकाले. उन्होंने अपने सारे पैसे एक बैग में डालकर हंसडीहा-देवघर रोड स्थित अपने घर पैदल ही जा रहीं थीं. अभी वे ग्रामीण बैंक से वह कुछ ही दूर पर पहुंची थी कि विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उसके हाथ का बैग छीन कर तेज रफ्तार से फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे. पीड़िता के अनुसार ये रुपए उसने अपनी भांजी के शादी के लिए निकाले थे.
एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह ने दी जानकारी:हंसडीहा थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई छिनतई के मामले में जरमुंडी क्षेत्र के एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह ने बताया कि झपट्टामार गिरोह के द्वारा इस अपराध को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर सड़क पर नाकेबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बहुत जल्द पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी.