झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार से बरामद हुई बड़ी रकम, जांच में जुटी पुलिस - चुनाव में पैसे का दुरूपयोग

झारखंड विधानसभा चुनाव में पैसों का दुरुपयोग न हो इसके लिए प्रशासन काफी सख्त है. इसके मद्देनजर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. दुमका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से 1 लाख 75 हजार 1 सौ रुपए बरामद हुए हैं, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Money recovered from car
बरामद किए गए रुपए

By

Published : Nov 27, 2019, 10:33 PM IST

दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसके साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. देवघर-दुमका मुख्य मार्ग जरमुंडी नंदी चौक के पास एक कार से जांच के क्रम में 1 लाख 75 हजार एक सौ रुपए ले जाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रसनजीत मंडल है, जो कार में पैसे रखकर देवघर से दुमका जा रहा था. जरमुंडी पुलिस रुपए को जब्त कर जांच में जुटी है.

देखें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, प्रसनजीत मंडल पैसा लेकर देवघर से दुमका की जा रहा था. प्रशनजीत मंडल मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. एसडीपीओ जरमुंडी अनिमेष नैथानी ने बताया कि जांच के क्रम में पैसा पकड़ा गया है. पैसे को जब्त कर जांच की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता अस्पताल से ही तय कर रहे चुनावी रणनीति, कहा- मोदी और ओवैसी एक सिक्के के दो पहलू

जांच में पता लगाया जा रहा है कि यह पैसा कहां से आया और किसका पैसा है. पुलिस प्रशनजीत मंडल से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details