झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करता था उसका ही कार ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुमका की खबर

दुमका में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल, नाबालिग के घर पर काम करने वाले कार चालक पर छेड़छाड़ करने का आरोप है. वहीं, चालक के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

molestation case in dumka
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 31, 2021, 8:28 AM IST

दुमका: जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही घर के कार चालक के छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा ने अपने ही घर के वाहन चालक के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन में सूचना दी कि उसके साथ लगातार छेड़छाड़ किया जा रहा है. वहां से यह मामला नगर थाना में आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक अरविंद मरांडी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-रामेश्वर उरांव पर BJP का पलटवार, महेश पोद्दार ने कहा- वह पहले यह देखें कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की पृष्ठभूमि क्या है

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि अरविंद मरांडी जिस घर में काम करता था, उस घर की ही एक नाबालिग बेटी पर उसकी बुरी नजर थी. वह उसके साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था. छात्रा ने सीधे चाइल्ड हेल्प लाइन को खबर कर दी और वहां से यह मामला नगर थाना पहुंचा. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details