दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के भालकी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय महुआ के शिक्षकों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अनोखी पहल की है. यहां के शिक्षक कोविड-19 से बचाव को लेकर महीनों से मोहल्ला क्लास चला रहे हैं. जरमुंडी के मध्य विद्यालय महुआ में पांच टोला हैं. पांचों टोलों में पांच जगह पेड़ के नीचे क्लास शुरू किया गया. लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी, जो फिर से शुरू हो गई है. प्रधानाध्यापक तपन कुमार दास के इस पहल को बच्चों के अभिभावक और जिला शिक्षा अधिकारी ने तारीफ की है.
पांचों टोला में इन दिनों मोहल्ला क्लास संचालित
दुमका के जरमुंडी प्रखंड के पालकी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय महुआ में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है. मोहल्ला क्लास के क्रम में बच्चों को अलग-अलग टोला में लॉकडाउन की सभी नियमों का पालन कराते हुए पढ़ाया जा रहा है. प्रधानाध्यापक तपन कुमार दास के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने महुआ विद्यालय के पांचों टोला में इन दिनों मोहल्ला क्लास संचालित किया है. सभी शिक्षक निर्धारित मोहल्ला में जा जाकर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी. इस पहल से बच्चों ने फिर से पढ़ाई शुरू कर दी है.