झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: ANM की बहादुरी से मोबाइल चोर का हुआ पर्दाफाश, ग्राहक बनकर बाजार में घुमता था चोर - दुमका में एएनएम की बहादुरी से मोबाइल चोर का हुआ पर्दाफाश

दुमका के प्रमुख टीन बाजार में सदर अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम की बहादुरी से एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है.

mobile theft arrested in dumka
एएनएम की बहादुरी से मोबाइल चोर का हुआ पर्दाफाश

By

Published : Jul 6, 2020, 6:23 AM IST

दुमका: शहर के प्रमुख टीन बाजार में सदर अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम की बहादुरी से एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा गया है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले में पूछताछ कर रही है.

शहर में मोबाइल चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरों का यह आतंक खासतौर पर भीड़भाड़ वाले जगहों पर ज्यादा देखने को मिलता है. यहां बाजार में चोर ग्राहक बनकर घुस जाते हैं और लोगों का मोबाइल धीरे से चोरी कर ले जाते हैं. इसी क्रम में चोरों ने सदर अस्पताल में कार्यरत एक एएनएम से उसका मोबाइल चोरी कर लिया, जिसके बाद महिला ने एक युवक को पकड़ा और उससे कहा कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर लगातार उसका पीछा कर रहा था. मोबाइल भी उसने ही लिया है. इतने में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पढ़ें:उत्तर प्रदेश : कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार

इस संबंध में नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि युवक साहिबगंज का रहने वाला है और इसका एक गैंग है, जो चोरी छिनतई करने आता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर अन्य स्थानों पर छापेमारी करने में बड़ी सफलता मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details