दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे गांव के जन वितरण प्रणाली दुकानदार अशोक कुमार मंडल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है. परिवार वालों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अशोक मंडल के पिता के नाम से गांव में ही पीडीएस की दुकान है जिसे वह संचालित करते थे.
ये भी पढ़ेंःSuicide in Dumka: फोन पर मां को कहा था नहीं बचेंगे, एक ही कब्र में हमें दफनाना, फिर मिली पति-पत्नी की लाश
Mob Lynching in Dumka: दुमका में जनवितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या - दुमका में मॉब लिंचिंग
दुमका के हंसडीहा में जन वितरण प्रणाली दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
क्या है पूरा मामलाःदुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के धनवे गांव में बीती रात अपनी पीडीएस दुकान बंद कर घर लौट रहे अशोक कुमार मंडल को अज्ञात लोगों ने जमकर पीटा. दोनों पैर तोड़ दिये और बुरी तरह जख्मी कर दिया. अशोक घायलावस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था तो किसी ने इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को दी. परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, फिर वहां से गोड्डा जिले के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां आज सुबह अशोक मंडल की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक के भाई ने कहा - दोषियों पर हो कड़ी कारवाईः मृतक के बड़े भाई का कहना है कि अशोक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. इसके बावजूद इस तरह की घटना घटी इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. मामले में हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि हम लोग जांच कर रहे हैं. डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.