दुमकाःपुलिस ने तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching In Kaparjoda Village) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भी भेज दिया है. आरोप है कि इन्होंने चोरी के शक में एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला था.
ये भी पढ़ें-झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, दुमका में चोरी के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला
एसडीपीओ ने बताया कि तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव में 16/10/22 को हुई चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने सुरेश यादव नाम के एक व्यक्ति को पेड़ से बांध कर पीट-पीटकर मार डाला था. इस कांड में शामिल तीन लोगों रबीन्द्र महतो, नागेश्वर महतो, मिट्ठू राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीपीओ जरमुंडी शिवेन्द्र, सदर इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, नवल किशोर सिंह व जामा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस कांड में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र के मुताबिक इस मामले को लेकर दुमका पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा के निर्देश पर एक टीम गठित की गई है. टीम घटना की जांच कर रही है. जांच के दौरान पता चला कि सुरेश यादव चोरी की नीयत से मुकेश यादव के घर में घुसा था. लेकिन घर में सोई महिला के जाग जाने और शोरगुल करने से वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सुरेश यादव को पेड़ से बांधकर पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया. तालझारी थाना क्षेत्र के कपड़जोड़ा गांव में तीन दिन पहले हुई इस मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है.