दुमका: जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में गैस टैंकर विस्फोट (Dumka gas tanker explosion) में घायल हुए ग्रामीणों में तीन को विधायक प्रदीप यादव ने 15-15 हजार की सहायता राशि प्रदान की है (Finance Help to three injured in Dumka). तीनों घायलों का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. दरअसल, जिस जगह यह हादसा हुआ, वह विधायक प्रदीप यादव का ही विधानसभा क्षेत्र है. इन मरीजों को यह राशि कल्याण विभाग के चिकित्सा सहायता अनुदान निधि से दी गई है.
दुमका गैस टैंकर विस्फोट मामला: इलाजरत तीन घायल को विधायक प्रदीप यादव ने दी 15-15 हजार रुपये की सहायता - झारखंड न्यूज
दुमका गैस टैंकर विस्फोट मामले (Dumka gas tanker explosion) में इलाजरत तीनों घायल को विधायक प्रदीप यादव ने 15-15 हजार रुपये की सहायता राशि दी. विधायक ने कहा कि सरकार PJMCH में बर्न मरीजों को बेहतर इलाज देने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस से टकराया, भयंकर विस्फोट, टैंकर और तीन बस में लगी आग
क्या है पूरा मामला:दरअसल, बीते गुरुवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव के समीप एक गैस टैंकर सड़क के किनारे खड़ी बस जा टकराया था. जिससे गैस टैंकर विस्फोट कर उड़ गया था. इस हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई और आसपास के कई ग्रामीण घायल हुए. इन्हीं घायलों में तीन का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा है. पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव शनिवार को अस्पताल पहुंचकर घायल तीनों व्यक्ति को 15-15 हजार रुपये की चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई और उनका हालचाल पूछा.
प्रदीप यादव ने कहा- PJMCH बर्न मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था का करेंगे प्रयास:दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जले हुए मरीजों की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से हाल के दिनों में कई मरीजों की जान गई. ऐसे में यह लगातार सवाल उठाया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल होने के बावजूद मरीजों को तत्काल रेफर करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है. इस पूरे मामले पर प्रदीप यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुमका के इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जले हुए मरीजों का समुचित इलाज हो सरकार इस दिशा में प्रयासरत है और मेरी भी यह कोशिश रहेगी कि इसे व्यवस्था को जल्द धरातल पर उतारा जाए.