झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक प्रदीप यादव का कटाक्ष, कहा- बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जिद पर न अड़े भाजपा - पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने दुमका में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बाबूलाल मरांडी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया.

MLA Pradeep Yadav attacked on BJP in dumka
विधायक प्रदीप यादव का बीजेपी पर कटाक्ष

By

Published : Jan 5, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 9:53 PM IST

दुमका: जिले में कांग्रेस ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर कटाक्ष किया.

देखें पूरी खबर

विधायक प्रदीप यादव ने भारतीय जनता पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि वे बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की जिद पर न अड़े. बल्कि राज्य और लोकतांत्रिक व्यवस्था के हित में अपनी पार्टी के किसी अन्य विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर जल्दबाजी दिखा दी है. उन्हें पहले विधानसभा से विलय की हरी झंडी ले लेनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें-फिल्मी अंदाज में पति ने पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, मांग धो कर कराई शादी


विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि एक ओर जहां झारखंड सरकार किसानों का ऋण माफ कर रही है. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने नई कृषि नीति लाकर किसानों को मुसीबत में धकेलने का काम किया है. आज पूरे देश के किसान इस नई कृषि नीति का विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details