झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Political Crisis: सीएम को कह दिया मुझे नहीं जाना रायपुर, लोबिन हेंब्रम का अपनी ही सरकार पर आक्रमण - Jharkhand Political News

बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर आक्रमण किया है. वे दुमका में अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और हेमंत सरकार पर तीखी आलोचना करते हुए विधायकों के रायपुर जाने के कदम को गलत ठहराया.

Lobin Hembram statement against own government
Lobin Hembram statement against own government

By

Published : Aug 31, 2022, 2:14 PM IST

दुमका: साहिबगंज के बोरियो विधानसभा के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम हमेशा अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. एक बार फिर महागठबंधन के विधायकों और मंत्रियों को रायपुर ले जाने के मामले में उन्होंने सरकार की तीखी आलोचना की है. दुमका में मृतका अंकिता के परिजनों से मिलने आए लोबिन हेंब्रम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायकों के रायपुर जाने के कदम को गलत बताया (Lobin Hembram statement against own government).

इसे भी पढ़ें:35 हजार डेली कमरे का किराया, जिस रिसॉर्ट में ठहरे हैं हेमंत के विधायक, जानिए कांग्रेस को क्यों है पसंद


झारखंड में ही बननी चाहिए झारखंड की रणनीति:झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने सत्ताधारी विधायकों के रायपुर जाने के कदम को पूरी तरह से गलत करार देते हुए कहा कि झारखंड की रणनीति झारखंड में बननी चाहिए न कि रायपुर में. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सच्चाई का आईना दिखाने का प्रयास करता हूं और अभी जो परिस्थिति है, पूरे राज्य में सुखाड़ की स्थिति है. सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में रहना चाहिए.

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम


मैंने रायपुर जाने से किया इनकार: लोबिन हेंब्रम ने कहा कि 'मुझे भी रायपुर जाने के लिए कहा गया था लेकिन मैंने सीएम को सीधे तौर पर मना कर दिया. मैंने कहा कि मेरे क्षेत्र में सुखाड़ है, जनता परेशान है, लोग पलायन कर रहे हैं. मुझे सबसे मिलना है, आंकलन करना है कि कितनी भयावह स्थिति है, किसानों को कैसे हम लाभ दिला सकते हैं.' लोबिन हेंब्रम ने कहा कि यह तो सभी विधायकों को सोचना चाहिए. जनता हमें अपने सुख-दुख में साथ खड़े होने के लिए चुनती है.


लोबिन हेंब्रम ने कहा- अंकिता को मिलेगा न्याय:इन सबके बीच विधायक लोबिन हेंब्रम ने अंकिता के परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. विधायक ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि हम लोग उनके साथ हैं. अंकिता को निश्चित रूप से न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details