दुमकाः कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का कहना है कि बन्ना गुप्ता और सीपी सिंह का प्रकरण सामने आया है, उससे झारखंड शर्मसार हुआ है. इरफान अंसारी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि इसकी जांच कराएं और जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए. यह बातें उन्होंने दुमका कोर्ट परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कही.
Dumka News: बन्ना गुप्ता और सीपी सिंह के मामले से झारखंड हुआ शर्मशार, इरफान अंसारी ने की सीएम से जांच की मांग - बन्ना गुप्ता वीडियो प्रकरण
बन्ना गुप्ता और सीपी सिंह प्रकरण से झारखंड की बदनामी हुई है. इस मामले की जांच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीरता कराएं. यह कहना है विधायक इरफान अंसारी का.
इरफान अंसारी ने सी पी सिंह पर उठाया सवालःजामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने विधायक सीपी सिंह पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि आखिरकार क्या वजह थी कि सी पी सिंह खुद मीडिया के सामने आकर यह बताने लगे कि मुझे देर रात में किसी लड़की ने अश्लील वीडियो कॉल किया है. उनका तो कोई वीडियो वायरल हुआ नहीं था, फिर उन्हें यह सफाई देने की आवश्यकता क्यों पड़ी. क्या सीपी सिंह यह बताना चाह रहे हैं कि वे सही हैं. यह जांच का विषय है. सी.पी.सिंह और बन्ना गुप्ता के साथ-साथ प्रकरण में शामिल दोनों महिलाओं के मोबाइल की जांच होनी चाहिए. इरफान अंसारी ने सीधे मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इन दोनों मामले की जांच कराएं ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके. साथ ही अगर इसमें कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
ऐसे मामलों से झारखंड शर्मसारःइरफान अंसारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह डाला कि इन दोनों नेताओं के इस अश्लीलता से भरे प्रकरण से झारखंड राज्य शर्मसार हुआ है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में भी तो विधायक हैं, नेता हैं वहां तो अश्लील वीडियो कॉल आने के मामले सामने नहीं आते. यह सब होने से झारखंड की छवि खराब हुई है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि इन दोनों मामलों की जांच हो.