दुमकाः जामताड़ा विधायक और झारखंड विधानसभा के पुस्तकालय विकास समिति के अध्यक्ष इरफान अंसारी दुमका पहुंचे और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में पुस्तकालयों से संबंधित जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंःविधायक ने रखी नींव, पुस्तकालय भवन का किया शिलान्यास
बैठक के बाद इरफान अंसारी ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों में किए गए पुस्तकालयों के विकास के साथ साथ आय-व्यय की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे और युवा लाइब्रेरी में जाकर पठन-पाठन करें. इसको लेकर जिले के सभी पंचायतों में लाइब्रेरी विकसित किया जा रहा है. 14वें वित्त आयोग की राशि के तहत यह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पुस्तकालय संचालित हो. इसको लेकर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के पंचायतों में शीघ्र पुस्तकालय खोलवाने की व्यवस्था करें.