दुमकाःजिले के मसलिया प्रखंड में सोमवार को विकास उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण हुआ. इस मौके पर अपने संबोधन के क्रम में दुमका विधायक बसंत सोरेन प्रखंड कर्मियों की कार्यशैली पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि जब भी वह ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते है तो एक ही बात सामने आती है कि प्रखंड के निचले स्तर के कर्मचारी रिश्वतखोरी कर रहे हैं.
दुमकाः विकास उत्सव में भड़के दुमका विधायक बसंत सोरेन, कहा- कर्मचारी रिश्वत लेना बंद करें - विधायक बसंत सोरेन
दुमका में सोमवार को विकास उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक बसंत सोरेन ने प्रखंड कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि रिश्वतखोरी बंद करें और सुधर जाएं नहीं तो फिर सभी लोग बसंत सोरेन को जानते हैं.
इसे भी पढ़ें-बिरसा मुंडा संग्रहालय का अर्जुन मुंडा ने किया निरीक्षण, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
दी चेतावनी
प्रखंड कर्मियों की कार्यशैली पर चेतावनी देते हुए विधायत बसंत सोरेन ने कहा कि रिश्वतखोरी आप बंद करें और सुधर जाएं नहीं तो फिर सभी लोग बसंत सोरेन को जानते हैं. स्थानीय विधायक बसंत सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील की कि किसी भी योजना का लाभ पाने में अगर आपको परेशानी हो रही है तो इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं आप सीधा मुझसे आकर मिलें. मसलिया प्रखंड में विधायक के लिए एक कार्यालय चिंहित किया गया है. उसमें बैठकर आपकी समस्याओं का निवारण करुंगा.