दुमकाः नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल कांड से पीड़ित परिवार से विधायक बसंत सोरेन ने मुलाकात की(MLA Basant Soren met victims of petrol incident). उन्होंने मृतका के पिता, दादा और बहन सभी से बारी - बारी बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. विधायक बसंत सोरेन के साथ शिकारीपाड़ा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन भी मौजूद थे.
सारी स्थिति से हुए अवगतः विधायक बसंत सोरेन ने परिजनों से बात की और अब तक की सारी स्थिति की जानकारी ली. साथ ही साथ उन्होंने यह भी जाना कि उन्हें अब तक क्या क्या सरकारी मदद दी गई है. उनके साथ मौजूद पदाधिकारियों ने भी बताया कि हम लोग लगातार इनके संपर्क में हैं और जो भी सरकारी प्रावधान हैं उन्हें प्रदान किया जा रहा है. साथ ही कुछ मिलने वाली सुविधाएं प्रोसेस में भी हैं.
विधायक बसंत सोरेन ने की पेट्रोल कांड के पीड़ितों से मुलाकात, मदद का दिया भरोसा - दुमका न्यूज
दुमका के विधायक बसंत सोरेन (MLA Basant Soren) ने पेट्रोल कांड के शिकार हुए परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.
फांसी की मांगःपरिजनों ने यह भी मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा हो. इस पर बसंत सोरेन ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी तेजी से अपना काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द न्याय मिलेगा. मृतका के घर से निकलने के बाद बसंत सोरेन ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. उन्होंने कहा कि पहले सारी स्थिति समझ लेता हूं उसके बाद बात करूंगा.
अब तक स्थानीय विधायक के नहीं आने पर भाजपा ने खड़े किए थे सवालःहम आपको बता दें कि पेट्रोल कांड की पीड़िता की मौत 28 अगस्त को हुई थी और उसके बाद से लगातार भाजपा नेताओं का आना जारी था. भाजपा नेताओं के द्वारा लगातार यह सवाल खड़े किए जा रहे हैं थे कि बसंत सोरेन जिनका यह विधानसभा क्षेत्र है अब तक वह क्यों नहीं आए