दुमका:विधायक बसंत सोरेन ने मसलिया प्रखंड के कुंजबोना और पुतुलजोर के ग्रामीणों को सौगात दी है. उन्होंने दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण योजनाओं की आधारशिला रखी है. इन सड़कों की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे थे. इस सड़क का निर्माण जरगढ़ी आरईओ पथ से कुंजबोना प्रधान टोला स्कूल तक किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उन्होंने पुतुलजोर से वृन्दाबनी तक जाने वाली सड़क की आधारशिला रखी है. दोनों सड़कों की लागत राशि लगभग 4 करोड़ रुपये है.
दुमका: बसंत सोरेन ने दो सड़कों का किया शिलान्यास, वर्षों से ग्रामीण कर रहे थे मांग - सड़क निर्माण योजनाओं की आधारशिला
दुमका में विधायक बसंत सोरेन ने दो दो महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण योजनाओं की आधारशिला रखी है. इस सड़क का निर्माण जरगढ़ी आरईओ पथ से कुंजबोना प्रधान टोला स्कूल तक किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उन्होंने पुतुलजोर से वृन्दाबनी तक जाने वाली सड़क की आधारशिला रखी है. दोनों सड़कों की लागत राशि लगभग 4 करोड़ रुपये है.
![दुमका: बसंत सोरेन ने दो सड़कों का किया शिलान्यास, वर्षों से ग्रामीण कर रहे थे मांग mla Basant Soren laid foundation stone for two roads in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11160259-99-11160259-1616691427559.jpg)
इसे भी पढे़ं: दुमका-भागलपुर को जोड़ने वाला भुरभुरी पुल फिर क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
क्या कहा बसंत सोरेन ने
विधायक बसन्त सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र का समुचित विकास तेज गति से हो रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चर्तुदिक विकास हमारी प्राथमिकता है, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं. आने वाले दिनों में दुमका विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है.