झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमकाः MLA बसंत सोरेन ने कहा- अफवाह में न पड़े, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी - विधायक बसंत सोरेन

दुमका में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने लोगों को वैक्सीन लगवाने को लेकर प्ररित किया. साथ ही व‍िधाायक ने कहा कि अफवाह में न पड़े, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है.

dumka mla Basant Soren said don't fall into rumours vaccine is necessary
बसंत सोरेन ने कहा- अफवाह में न पड़े, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी

By

Published : Jun 13, 2021, 10:33 PM IST

दुमकाःसदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित जन-जागरुकता कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन ने लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया. विधायक ने लोगों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका जरूरी है. साथ ही व‍िधाायक ने कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह क‍िया.

ये भी पढ़ें-85 प्रतिशत टीकाकरण होने पर मिलेंगे 25 लाख, विधायक बसंत सोरेन की घोषणा

जिला प्रशासन के प्रयासों को विधायक ने सराहा

विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर सरकार के निर्देशानुसार दुमका जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि यह अभियान जितनी तेजी से चलेगा, संक्रमण का खतरा उसी अनुपात में कम होगा. विधायक ने सभी ग्रामीण और बुजुर्गों से भ्रांतियों में नहीं पड़ने की अपील की.

विधायक ने लोगों से की बातचीत

टीकाकरण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को यह कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इसी क्रम में विधायक बसंत सोरेन ने टीका लगवाने पहुंचे लोगों से बातचीत की. इस मौके पर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी, डीडीसी डॉ. संजय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details