झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में लापता व्यक्ति का मिला शव, हत्या की जांच में जुटी पुलिस

दुमका में लापता व्यक्ति का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना शिकारीपाड़ा थाने (Shikaripada Police Station) की पुलिस को दी. पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

body found in Dumka
दुमका में लापता व्यक्ति का मिला शव

By

Published : Mar 12, 2022, 11:00 PM IST

दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौड़ीगढ़ गांव के खेत में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. गांव के लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में खोजबीन शुरू की. शव की पहचान डॉ हांसदा के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंःMurder in Khunti: एसपी आवास के पास मिला युवती का शव, हथौड़े से हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि डॉ हांसदा शुक्रवार को घर से निकले थे. लेकिन देर शाम तक लौटे नहीं. इसके बाद परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चला. वहीं, शनिवार को उनका शव मिला है, जो खेत में पड़ा था. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि यूडी केस दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details