झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: मिस झारखंड अनुष्का आनंद कर रही गरीबों की सेवा, लॉकडाउन में 5 हजार जरूरतमंदों को पहुंचा चुकी राहत - देवघर में मिस झारखंड जरूरतमंदों को पहुंचा रही राहत

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. इस दौरान राज्य में प्रवासी मजदूरों का भी आने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन में सभी काम धंधा ठप है. ऐसे में लाखों लोग भुखमरी के कगार पर हैं. देश के कई वॉरियर्स इस दौरान गरीब और जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. देवघर की भी बेटी मिस झारखंड अनुष्का आनंद लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं.

Miss Jharkhand Anushka Anand is helping poor in Deoghar
मिस झारखंड लोगों खिला रही खाना

By

Published : May 31, 2020, 10:48 PM IST

देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर पिछले 2 महीने से लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी छोटे-बड़े व्यवसाय ठप पड़े हैं. ऐसे में रोजाना कमाने खाने वाले श्रमिक और कामगारों के सामने भुखमरी की स्थित हो गई है. इन लोगों की मदद के लिए पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से अपील की थी, जिसके बाद कई वॉरियर्स जरूरतमंदों को मदद करने के लिए सामने आए हैं.

मिस झारखंड से खास बातचीत

देवघर शहर में भी कई समाजसेवी गरीब और जरूरतमंदों को राहत सामग्री दे रहे हैं और भोजन भी करवा रहे हैं, जिससे गरीबों को राहत मिल रही है. एक ओर राज्य सरकार जिला प्रशाशन की मदद से कम्युनिटी किचन चला रही है, जिससे हजारों जरूरतमंदों को खाना मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर कई सक्षम लोग भी बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. देवघर की बेटी और मिस झारखंड अनुष्का आनंद भी गरीब और असहाय लोगों के लिए आगे आई है और लगातार गरीब और जरुरतमंदों को खाना भी खिला रही है.

इसे भी पढे़ं:-देवघर के एक व्यवसायी ने बनाई टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन, DC ने की प्रशंसा

लॉकडाउन के बाद से ही लगातार मिस झारखंड अनुष्का आनंद गरीबों को खाना खिला रहे हैं. वो अबतक लगभग 5 हजार श्रमिक और कामगारों को राहत पहुंचा चुकी है. अनुष्का बताती है कि जो भी गरीब और असहाय लोग हैं सभी हमारे समाज के लोगों जैसा हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर काफी खुशी मिलती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details