दुमका: झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम बाबा बासुकीनाथ से अर्जी लगाने आए थे, हमारे झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बाबा इतना शक्ति दे की साधन संपन्न झारखंड को विकास की राह पर ले जाएं और एक उन्नत राज बनाएं.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बासुकीनाथ धाम में पूजा, सांसद निशिकांत दुबे के बयान को बताया बेतुका
सूबे के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर बासुकीनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान सिर्फ विकास कार्यों पर हैं. उन्होंने सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी.
मिथिलेश ठाकुर, मंत्री
मंत्री ने कहा कि हम लोगों का सपना है कि झारखंड सुखी और संपन्न राज्य बने और हम लोग ऐसा करेंगे. उन्होंने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के प्रदीप यादव पर दिये बयान पर कहा कि सांसद को इस तरह से बोलना शोभा नहीं देता है. अगर हमारे कांग्रेस के एक भी विधायक को वह अपने साथ खड़ा कर दिखाएं तो हम मानेंगे. राज्य में गठबंधन की सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी और विकास भी होगा.