दुमका:झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बासुकीनाथ धाम मंदिर में रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पूजा अर्चना की. पेयजल मंत्री ने बताया कि उन्होंने भगवान शंकर से राज्य की जनता की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि बाबा से आशीर्वाद मांगे कि हमलोगों ने जो चुनाव के समय जनता से वादा किया था, वह सभी वादे जल्द निभाने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें:-सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के नगर निगम भवन का लिया जायजा, कही ये बातें
अनर्गल बयानबाजी कर रहे भाजपा नेता: मिथिलेश ठाकुर
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दुमका उपचुनाव को लेकर कहा कि दोनों सीटों पर भारी मतों से महागठबंधन के प्रत्याशी जीत रहे हैं, जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. वे कुछ भी कर लें इस बार जनता मन बना चुकी है कि बीजेपी को कहीं जगह नहीं देना है, हमने बाबा से प्रार्थना किया कि विपक्ष को भी सद्बुद्धि दें कि वे राज्य के विकास बाधक न बनें.