झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री लुईस मरांडी ने कहा- हमारी सरकार ने किया है विकास, यही होगा चुनावी मुद्दा

विकास के मुद्दे पर बीजेपी लड़ेगी आगामी लोकसभा चुनाव. मंत्री लुईस मरांडी का कहना है कि बीजेपी ने जो विकास का काम किया है. उसे जनता देख रही है.

By

Published : Mar 10, 2019, 8:33 AM IST

लुईस मरांडी, मंत्री, झारखंड सरकार

दुमकाः झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने सदर प्रखंड के धधकिया गांव में केंद्रीय विद्यालय के भवन की आधारशिला रखी. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि केंद की सरकार हो या राज्य की, हमने हर जगह विकास किया है. इसी मुद्दे को हम अपना चुनावी मुद्दा बनाएंगे.

लुईस मरांडी, मंत्री, झारखंड सरकार

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि हमारी सरकार ने काफी विकास किया है. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में हम विकास के मुद्दे पर जनता के पास जाएंगे और हमारा परफॉर्मेंस काफी बेहतर होगा.

22 करोड़ की लागत से बनेगा केन्द्रीय विद्यालय
सदर प्रखंड के धधकिया गांव में 8 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस भवन की लागत 22 करोड़ रूपये होगी. यह 2 साल में बनकर तैयार हो जायेगा. हालांकि दुमका में केंद्रीय विद्यालय पिछले 2 वर्षों से एक दूसरे भवन में संचालित है. इस भवन का निर्माण हो जाने पर वह यहां शिफ्ट हो जाएगा. इस अवसर पर कुछ ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि इसमें हमने भूमि दी है, इसलिए भविष्य में चतुर्थ वर्गीय पदों पर हमें नौकरी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details