झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुजरात से दुमका आ रहे प्रवासी मजदूर की बस में ही मौत, मृतक का लिया गया सैंपल - दुमका आ रहे प्रवासी मजदूर की बस में मौत

गुजरात से निजी वाहन बुक कर दुमका आ रहे 35 मजदूरों में से एक की बस में ही मौत हो गई. वह पहले से ही बीमार था और रास्ते में स्थिति ज्यादा गड़बड़ा गई जिससे गिरिडीह के करीब उसने दम तोड़ दिया.

Migrant worker died in bus, बस में प्रवासी मजदूर की मौत
मृतक के परिजन

By

Published : May 24, 2020, 7:11 PM IST

दुमका: गुजरात से एक बस रिजर्व कर दुमका आ रहे 35 मजदूरों में एक मजदूर की बस में ही तबियत बिगड़ जाने की वजह से मौत हो गई है. मृतक का नाम शिवलाल किस्कू है.वह दुमका जिले के रामगढ़ थाना के गुड्डाचापड़ गांव का रहनेवाला है. मृतक के शव को उसके साथियों ने मिलकर डीएमसीएच लाया. साथ ही उनके परिजनों को सूचित किया, मृतक तीन महीने पहले गुजरात गया था और एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था.

मृतक के शव का लिया गया सैंपल

मृतक के शव का सैंपल जांच के लिए लिया ले लिया गया है. जिन नौ साथियों ने शिवलाल किस्कू के शव को लेकर डीएमसीएच पहुंचे थे. उन सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस बस से आये 25 मजदूर दुमका जिला में प्रवेश करते ही उतर गए जिन्हें खोज निकालने की जरूरत है.

और पढ़ें - गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था

बता दें कि दुमका में वर्तमान समय में एक भी कोरोना के पॉजिटिव केस नहीं है. दो केस सामने आए भी थे तो उनका इलाज पूरा हो गया और वे अपने घर चले गए हैं.

दो लाख दस हजार रुपये में किराये पर लिया था वाहन

मृतक के साथ आने वाले उसके मित्र ने बताया कि उन लोगों ने गुजरात से दुमका आने के लिए एक बस दो लाख दस हजार रुपये में किराए पर लिया था, जिसमें 35 लोग थे. प्रति व्यक्ति ने छह हजार रुपये जमा किया गया था. शिवलाल की पहले से ही तबियत खराब थी और रास्ते में स्थिति और बिगड़ गई. जब वह गिरिडीह के रास्ते गुजर रहे थे कि शिवलाल अचेत हो गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details