दुमका: गुजरात से एक बस रिजर्व कर दुमका आ रहे 35 मजदूरों में एक मजदूर की बस में ही तबियत बिगड़ जाने की वजह से मौत हो गई है. मृतक का नाम शिवलाल किस्कू है.वह दुमका जिले के रामगढ़ थाना के गुड्डाचापड़ गांव का रहनेवाला है. मृतक के शव को उसके साथियों ने मिलकर डीएमसीएच लाया. साथ ही उनके परिजनों को सूचित किया, मृतक तीन महीने पहले गुजरात गया था और एक निजी कंपनी में मजदूरी करता था.
मृतक के शव का लिया गया सैंपल
मृतक के शव का सैंपल जांच के लिए लिया ले लिया गया है. जिन नौ साथियों ने शिवलाल किस्कू के शव को लेकर डीएमसीएच पहुंचे थे. उन सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि इस बस से आये 25 मजदूर दुमका जिला में प्रवेश करते ही उतर गए जिन्हें खोज निकालने की जरूरत है.