झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: जामा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, गाइडलाइंस का पालन करते हुए ईद मनाने की हिदायत - दुमका में ईद को लेकर थाना प्रभारी ने की बैठक

दुमका के जामा थाना परिसर में थाना प्रभारी कृष्ण राम की अगुवाई में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सरकार के गाइडलाइंस को पालन करते हुए पर्व मानने की हिदायत दी गई है.

बैठक करते सदस्य

By

Published : May 24, 2020, 6:55 PM IST

दुमका: जामा थाना परिसर में शनिवार को ईद उल फितर को लेकर थाना प्रभारी कृष्ण राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद शाह ने बताया कि ईद मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है और यह प्रेम भाईचारे का पर्व है. कोरोना जैसे संक्रमण से देश जूझ रहा है, इसीलिए इस वर्ष ईद के दिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाए पर्व

थाना प्रभारी कृष्ण राम ने कहा कि इस बार नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार के सार्वजनिक जलसा पर रोक लगाई गई है. इसलिए एक जगह इकट्ठा होने से बचना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ईद का पर्व मनाने की अपील की.

और पढ़ें - गढ़वा: विधायक भानु प्रताप शाही ने पदाधिकारियों को धूप में किया रिचार्ज! 1 घंटे के अंदर सुधर गई बिजली व्यवस्था

थाना प्रभारी कृष्ण राम ने कहा कि नमाज अदा करने में सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ईद मनाएं. किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने बताया कि प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी रहेगी. किसी भी तरह की सूचना मिलते ही, प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने कहा कि शांति बहाल करने और एहतियात बरतने के लिए चिन्हित जोन पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details