झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - Explosive recovered

दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर एक बोलेरो से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवक देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

massive-explosives-recovered-in-dumka
विस्फोटक बरामद

By

Published : Apr 19, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:00 PM IST

दुमका:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मसलिया प्रखंड से दुमका की ओर जा रही एक बोलेरो से 2000 पीस जिलेटिन की छड़, 2000 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 43 बोरी अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: दुमकाः महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, तीन दिन से तलाश कर रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बेदिया पुल के ऊपर एक बोलेरो को रोका. गाड़ी रुकते ही दो युवक उतरकर भागने लगे. इस दौरान वे गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों युवक देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिसमें एक का नाम अफजल अंसारी और दूसरे का नाम समसुद्दीन अंसारी है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है, जिसमें दोनों ने कई खुलासे किए हैं.

मामले की सघन जांच जारी
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी बेदिया पुल की ओर से एक बोलेरो में विस्फोटक सामान आ रहा है, जिसके बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया और छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि यह जांच की जा रही है कि विस्फोटक कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाने की योजना थी. डीएसपी ने कहा कि विस्फोटक सामान को भेजने वाला देवघर का रहने वाला है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. लगभग 20 दिन पहले भी एक वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था, जिसकी जांच की जा रही है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details