दुमकाः जरमुंडी थाना पुलिस ने दुमका देवघर मुख्य मार्ग नंदी चौक के पास मंगलवार को सघन मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया, चार पहिया और ट्रकों को रोककर सवारों के मास्क पहनने की जांच की गई. साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. दोबारा नियम न तोड़ने की भी हिदायत दी.
दुमका जिला प्रशासन के निर्देश पर जरमुंडी प्रखण्ड प्रशासन ने जरमुंडी थाना पुलिस के साथ बासुकीनाथ नंदी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने सफर कर रहे लोगों से 100-100 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर कुल 3500 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के तहत दो-पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनने की हिदायत दी गई.