झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गरीबी में जीवन जीने को मजबूर मसानजोर डैम के विस्थापित, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - दुमका के मयूराक्षी नदी पर मसानजोर डैम

दुमका के मयूराक्षी नदी पर मसानजोर डैम के निर्माण में 144 गांव की जमीन अधिग्रहित की गई थी, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए थे. विस्थापित हुए कुल 200 परिवार आज गरीबी में जीवन जीने को मजबूर हैं. अभी उनके खेतों के लिए सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. यहां तक कि रहने का कुछ विस्थापितों का अपना घर तक नहीं है. वे सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

गरीबी में जीवन जीने को मजबूर मसानजोर डैम के विस्थापित, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
विस्थापित

By

Published : Feb 19, 2020, 9:46 PM IST

दुमकाः जिले के मयूराक्षी नदी पर मसानजोर डैम स्थापित है. इसके निर्माण में 144 गांव की जमीन अधिग्रहित की गई थी जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए थे. दुमका के जामा प्रखंड में ऐसे ही विस्थापितों का गांव है नोनी, हथवारी, सकरीगली और बाघाकोल इन गांव के लगभग 200 परिवार विस्थापित हुए थे.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- देवघरः बाबा मंदिर और पार्वती मंदिर के शीर्ष से उतारा गया पंचशूल, सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था

विस्थापितों को सिंचाई सुविधा नहीं

भले ही इन विस्थापित परिवार का सैकड़ों एकड़ भूमि मसानजोर डैम में समा गया हो पर थोड़ी बहुत जो कृषि योग्य भूमि बची हुई है, उसमें सिंचाई की किसी तरह की सुविधा नहीं है. नतीजा होता है कि खेतों में उपज नाममात्र का है.

क्या कहते हैं विस्थापित

मसानजोर डैम के विस्थापितों का कहना है कि वे भले ही पहले जमींदार थे लेकिन उनकी जमीन डैम में चली गई. अभी उनके खेतों के लिए सिंचाई की कोई सुविधा नहीं है. यहां तक कि रहने का कुछ विस्थापितों का अपना घर तक नहीं है. वे आज गरीबी में जीवन जी रहे हैं. शहर में जाकर मजदूरी का कार्य कर रहे हैं जहां देखने वाला कोई नहीं है.

सरकार से मदद की लगा रहे हैं गुहार

विस्थापितों का कहना है कि डैम प्रबंधन के साथ उनके जमीन का लीज 50 वर्षों का था. अगर सरकार उन्हें सुविधा नहीं दे पाती तो उनका जमीन ही वापस कर दे.

बता दें कि, मसानजोर डैम में पश्चिम बंगाल का स्वामित्व है. 1952 में जब इसकी आधारशिला रखी गई थी तो पश्चिम बंगाल सरकार और बिहार सरकार के बीच में समझौता हुआ था. आज विस्थापित के परिवार काफी परेशान हैं लेकिन यह मामला दो राज्यों के बीच हुए समझौते का है इसलिए जिला स्तर के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details