दुमका:झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिजुआ गांव के समीप मवेशी लदा ट्रक पलट गया. चालक पुलिस को देख गाड़ी बैक करके भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. इस हादसे में तीन मवेशी की मौत हो गई है जबकि कई मवेशियों की स्थिति नाजुक है. इधर ट्रक चालक वाहन छोड़ भाग निकलने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें:Crime News Pakur: पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में 53 मवेशी मुक्त, तस्कर फरार
क्या है पूरा मामला:दुमका के रास्ते मवेशियों की तस्करी लगातार जारी है. वैसे हाल के दिनों में पुलिस ने चौकसी बढ़ाई है. शिकारीपाड़ा पुलिस ने 25 अगस्त को काफी संख्या में मवेशियों को जब्त किया था. लेकिन ये मवेशी तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को मवेशियों से लदा ट्रक झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिजुआ गांव से गुजरने के दौरान हादसे का शिकार हो गया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि यह दुर्घटना सख्ती का नतीजा है. ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया और वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा. उन्होंने कहा कि ये पता लगाया जा रहा है कि बरामद ट्रक और इन पशुओं के मालिक कौन हैं, इन्हें कहां ले जाया जा रहा था. बताया कि फिलहाल ट्रक नंबर के आधार पर इसके चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.
थाना प्रभारी ने कहा कि घायल मवेशियों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मवेशी की तस्करी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पशुओं की अवैध तस्करी पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.