दुमका: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिन भर मरीजों का तांता लगा रहता है. काफी संख्या में मरीज यहां भर्ती भी रहते हैं. अस्पताल के हालात ऐसे हैं की किसी दिन यहां भगदड़ मच सकता है, जिससे मरीज और उनके परिजनों की जान तक जा सकती है. इस अस्पताल में एक दर्जन से अधिक मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते हैं. यहां तक की जो मरीज भर्ती हैं उनके बेड से सटे खिड़की के ऊपर भी मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है. इससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. मरीज के परिजन किसी हादसे की आशंका से डरे सहमे रहते हैं.
दुमका: डीएमसीएच में मधुमक्खियों का है दर्जनों छत्ता, किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा - दुमका मेडिकल कॉलेज में मधुमक्खी
दुमका के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कई मधुमक्खियों के छत्ते हैं, जिससे मरीजों और परिजनों में डर का माहौल है. अस्पताल में मरीजों के बेड से सटे खिड़की के पास भी मधुमक्खियों का छत्ता है. किसी भी वक्त अस्पताल में रहने वाले लोगों पर हमला कर सकता है. अस्पताल प्रबंधन ने इसे हटाने का प्रयास भी किया है, लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है.
अस्पताल में मधुमक्खियों का छत्ता
इसे भी पढे़ं:-दुमकाः ग्रहण काल में बासुकीनाथ मंदिर बंद, पूजा-पाठ वर्जित
क्या कहते हैं डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट
इस संबंध में दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ रविंद्र कुमार भी माना की यह काफी खतरनाक हो चुका है. उन्होंने कहा की मधुमक्खियों का बड़ा-बड़ा छत्ता किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, अस्पताल से छत्ता को हटाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.