दुमका में मंडल समाज ने बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर लोगों को जागरूक किया दुमका: बाल विवाह और दहेज प्रथा पर रोक लगाने के लिए मंडल समाज ने जरमुंडी प्रखंड के पांडेश्वरनाथ में बैठक आयोजित की. जिसमें उपस्थित लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों से समाज को बचाने को लेकर चर्चा की गई. कहा गया कि शादी के लिए सरकार द्वारा तय उम्र पर ही बच्चों की शादी करें.
ये भी पढ़ें:जामताड़ा को बाल विवाह से मुक्त करने को लेकर जिला प्रशासन ने किया प्रयास, कार्याशाला आयोजित कर किया जागरूक
बैठक में पूरे प्रमंडल के मंडल समाज के लोग शामिल हुए. जरमुंडी प्रखंड के उप प्रमुख प्रयाग मंडल ने बताया कि बैठक का मकसद समाज से सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाना है. बैठक में किस प्रकार से बाल विवाह को रोका जाए इस पर प्रकाश डाला गया. साथ ही दहेज प्रथा पर रोक कैसे लगाई जाए, इसे लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि हम लोगों के समाज में अभी भी दहेज प्रथा और बाल विवाह का प्रचलन चल रहा है. इसकी रोकथाम के लिए लोगों के बीच जाकर काम किया जा रहा है.
उप प्रमुख प्रयाग मंडल ने कहा कि हमारे समाज में आज भी बाल विवाह जैसी कुरीतियां मौजूद हैं. हम लोगों को सरकार द्वारा बनाये नियम के अनुसार योग्य होने पर ही लड़का-लड़की की शादी करनी चाहिए. कम उम्र में शादी हो जाने पर वर-वधू का सामाजिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है. इसलिए समाज के लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. बैठक में फूलधारी मंडल, नरेश मंडल, मनोज मंडल, शंकर मंडल, श्रीकांत मंडल, राकेश मंडल, कामदेव मंडल, सुनील मंडल और मंडल समाज आदि उपस्थित थे.