झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका: शराब के पैसे नहीं मिलने पर भाई ने की बड़ी बहन की हत्या - ईटीवी भारत

दुमका में एक युवक ने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपनी बड़ी बहन की डंडे से पीटकर मार डाला. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी भाई फरार है.

मृतक

By

Published : Jul 26, 2019, 11:34 PM IST

दुमकाः जिला के मसानजोर थाना क्षेत्र के नुरीबरण गांव में एक शराबी बाबूधन हेम्ब्रम ने अपनी 40 वर्षीय बड़ी बहन लुखी हेम्ब्रम की हत्या कर दी. बहन उसे शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना कर रही थी. इससे वो गुस्सा हो गया और इस घटना को अंजाम दिया.


क्या है पूरा मामला

बाबूधन हेम्ब्रम पिछले तीन वर्ष से मसानजोर थाना के नुरीबरण गांव में अपनी बहन लुखी हेम्ब्रम के घर में रहता था. बाबूधन शराब का आदि था. वह हमेशा अपनी बहन से इसके लिए पैसे मांगता था. जिसका विरोध लुखी और उसके पति रामेश्वर मरांडी करते थे. शुक्रवार को रामेश्वर घर से बाहर था, उसी समय बाबूधन ने अपनी बहन से शराब के लिए पैसे मांगे. बहन ने जब पैसे देने से इनकार किया तब वह अपनी बहन से उलझ गया और वहीं रखे डंडे से सर पर वार कर दी. जिससे लुखी की मौके पर ही मौत हो गई.


पुलिस कार्रवाई में जुटी

मसानजोर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाबूधन फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details