झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में जमीन विवाद में लोहे के हथियार से वार कर पड़ोसी की हत्या, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - dumka neighbour murder

Murder in land dispute in Dumka. दुमका में जमीन विवाद में पड़ोसी ने लोहे के हथियार से वार कर पड़ोसी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Murder in land dispute in Dumka
Murder in land dispute in Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 10:50 PM IST

दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल-कुरुवा पंचायत के गेनुआमारनी गांव में सोमवार की शाम जमीन विवाद में बाबूधन मुर्मू (55 वर्ष) के सिर पर ईंट और दाव (लकड़ी काटने में इस्तेमाल होने वाला लोहे का हथियार) से वार कर हत्या कर दी गयी. इस मामले में आरोपी महेशल सोरेन घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था आरोपी: मिली जानकारी के अनुसार, जामा थाना क्षेत्र के गेनुआमारनी गांव के महेशल सोरेन को दो साल पहले गांव की एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था. वह तीन माह पहले ही जेल से लौटा था. जेल से आने के बाद वह गांव में झगड़ा करता रहता था. यहां उसका अपने पड़ोसी बाबूधन मुर्मू (उम्र 55 वर्ष) से जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार शाम को दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस पर महेशल सोरेन ने बाबूधन मुर्मू पर ईंट और दाव से हमला कर हत्या कर दी. घटना के समय मृतक की पत्नी जियामुनी मरांडी पालाजोरी हटिया गयी हुई थी. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जामा थाना प्रभारी ने दी जानकारी: इस पूरे मामले में जामा थाना प्रभारी उत्तम पासवान ने बताया कि गेनुआमारनी गांव में महेशल सोरेन नामक व्यक्ति ने बाबूधन मुर्मू की हत्या कर दी है. घटना का कारण संपत्ति विवाद है. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया है. उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. आरोपी दो-तीन माह पहले ही जेल से छूटकर आया था. मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details