झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - दुमका में सड़क हादसा

दुमका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. घटन के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

man-died-in-road-accident-in-dumka
सड़क दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत

By

Published : Nov 29, 2020, 6:06 PM IST

दुमकाः जिले के बासुकीनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग के पास अज्ञात वाहन ने खुदो अरहक नाम के एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

मिली जानकारी के अनुसार, जरमुंडी थाना क्षेत्र के बासुकीनाथ नोनीहाट मार्ग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खुदो अरहक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-भारत को सबसे पहले मिलेगी कोरोना वैक्सीन : अदार पूनावाला

घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बासुकीनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग जाम कर दिया है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details